Thursday, 18 May 2017
'' छ.ग.हस्त. वि.बोर्ड त्रैमासिक रजवार भित्ति चित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम''
'' छ.ग.हस्त. वि.बोर्ड त्रैमासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम''
ईश्वर की असीम कृपा ,बड़ों के आशीर्वाद एवं प्रियजनों की शुभकामनाओं से मुझे छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा प्रायोजित ''त्रैमासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम '' में रजवार भित्ति चित्र विधा में 20 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देने का अवसर प्राप्त हुआ। यह प्रशिक्षण दिनांक 11 दिसंबर 2016 से दिनांक 10 मार्च 2017 के मध्य चला। इसमें पांच श्रेणियों में रजवार भित्ति-चित्र का निर्माण हुआ। तथा प्रत्येक श्रेणी में 20 -20 भित्ति चित्रों का निर्माण हुआ। इस तरह कुल 100 रजवार भित्ति चित्रों का निर्माण हुआ. प्रथम श्रेणी -कूंजीपालिका ,द्वितीय-दर्पण,तृतीय-सामान्य. चतुर्थ -घड़ी एवं पंचम- कुंजिपलिका एवं छायाचित्र चौखट
Subscribe to:
Posts (Atom)